Inconsumercomplaints.com » Construction & Repair » Review / complaint: अवैध निर्माण के कारण परेशानी | News #500746

अवैध निर्माण के कारण परेशानी

श्रीमान,

मैं अहमदाबाद शहर के पश्चिम विस्तार में रहता हूँ . मेरा मकान द्वितीय मंजिल पर हूँ, मेरे मकान के ठीक नीचे वाले मकान मालिक ने अवैध निर्माण करवाया था निर्माण करवाने के कुछ समय के बाद उनके छत पर के पानी के रिशाव आने लगी जिसकी वजह से मकान मालिक छत कि मरम्मत के लिए मुझ पर दबाव डालने लगे . मेरे द्वारा इनकार करने पर पर उन्होंने छत कि मरम्मत तो करा ली परन्तु छत कि सतह इतनी उबड़-खाबड़ कर दी कि उस पर चलना एवं साफ़ करना मुश्किल हो गया है, मैं इस सन्दर्भ में मकान मालिक से अनेक बाद फ़रियाद कर चुका हूँ परन्तु वह हर बार मेरी बात अनसुनी कर देते है और बात को टालने का प्रयास करते है जिसकी वजह से आज दिन तक मेरी समस्या यथावत है.पिछले २ साल से उपरोक्त समस्या से जूझ रहा हूँ.

अतः आपसे सविनय निवेदन है कि उपरोक्त समस्या के समाधान के लिए उचित मार्ग दर्शन देने की कृपा करे.


Country: India

Category: Construction & Repair

0 comments

Information
Only registered users can leave comments.
Please Register on our website, it will take a few seconds.




Quick Registration via social networks:
Login with FacebookLogin with Google