Kotak Mahindra Bank
कोटक स्मार्ट एडवांटेज योजना

Business & Finance

कोटक महिन्द्रा बैंक जोधपुर शाखा के प्रबधंक उपेन्द्र वशिष्ठ एव सहयोगियो यथा अनुपम सिंघवी, संदीप शोरानी, चिरंतन कोठारी, एवम अन्यो द्वारा मुझे माह मार्च २००९ मे कोटक स्मार्ट एडवान्टेज नाम से योजना मे निवेश करने हेतु प्रस्ताव किया तथा निवेश किये जाने से पुर्व मुझे पुर्ण विश्वास एवं भरोसा कोटक महिन्द्रअ की ओर से कोटक बैंक तथा कोटक लाईफ़ इश्योंरेन्स कम्पनी के विभिन्न अधिकारियो के द्वारा मुझे पुर्ण विश्वास एवं भरोसा दिलाया कि इस योजना मे मेरे द्वारा निवेशित की जाने वाला धन प्रिमियम सुरक्षित है तथा कोटक महिन्द्रा बैन्क अपनी सहभागी कम्पनी कोटक लाईफ़ इंस्योरेंश के द्वारा इस योजना कॊ संचालित एव निवेशित किये जाने वाले धन को व्यवस्थित करेगी कोटक महिन्द्रा बैंक तथा कोटक लाइफ़ इन्श्योरेंस कंपनी के विभिन्न पदाधिकारीयो के द्वारा यथा उपेन्द्र वशिष्ठ, अनुपम सिंघवी, संदीप शोरानी, चिरंतन कोठारी, एवम अन्यो द्वारा मुझे पुर्ण विश्वास एवम भरोसा दिलाये जाने एवं तथा निवेशित किये जाने वाले किश्तो यथा प्रथम प्रिमियम दो लाख एवम आगामी दो वार्षिक किश्तॊ मे पचास हजार से कम निवेशित किये जाने की योजना बताई तथा कथन किया कि उक्त आगामी दोनो प्रिमियम आपके खाते से इ सी एस द्वारा निवेशित किये जायेगे बैंक अधिकारी प्रतिनिधियो तथा सहायक बीमा कंपनी के कर्मचारीयो, अधिकारीयो द्वारा पुर्ण विश्वास एवं भरोसा दिलाये जाने पर मेरे द्वारा कोटक महिन्द्रा बैंक जोधपुर कंपनी की उपरोक्त योजना मे धन निवेशित किया गया तथा प्रथम प्रिमियम की राशि रुपये दो लाख अदा किये गये तत्पश्चात मुझे आप द्वारा भेजी बीमा पोलिसी प्राप्त हुई बीमा पालिसि प्राप्त होने पर उस मे दर्ज विरोधाभासी तथ्यो तथा प्रिमियम के भुगतान की किश्तॊ मे गलत तथा मुझे प्रस्तावित तथ्यो से विपरित शर्तो के लिखे होने की सुचना एव प्रतिकारकोटक महिन्द्रा बैंक जोधपुर अधिकारियो तथा योजना प्रस्ताव करने वाले बैंक अधिकारियो यथा उप्रेन्द्र वशिष्ठ, अनुपम सिघंवी, संदीप शोरानी, चिरन्तन कोठारी को किये जाने पर उक्त सभी ने यही आश्वासन एव विश्वास दिलाया तथा बताया कि उक्त प्रस्ताव योजना वेसी ही है जैसी उनके द्वारा मुझे निवेशित किये जाने से पुर्व बताई तथा प्रस्तावित की थी पालिसी दस्तावेज मे सशोधन शीघ्र ही करवाने का मुझे भरोसा विश्वास दिलाया मगर अफ़सोस अभी तक मुझे सशॊधित यथा मुझे प्रस्तावित किये अनुसार दस्तावेज प्राप्त नही हुआ है कोटक महिन्द्रा बैंक जोधपुर सभी को तहरीरी प्रस्ताव अनुसार दस्तावेज शीघ्रताशीघ्र उपलब्ध कराने का कई बार निवेदन किया गया एवं जाता रहा है मगर कोटक महिन्द्रा बैंक जोधपुर द्वारा अभी तक मुझे जो विश्वास एव भरोसा दिलाते हुए मुझसे जो धन राशि नियोजित करवाई उस संबध मे कोई कार्यवाही अमलदरामद नही की गई

ऎसा जाहिर हो रहा है कि कोटक महिन्द्रा बैंक जोधपुर एव सहयोगी कंपनी के अधिकारीयो, प्रतिनिधीयो द्वारा अपना लक्ष्य पुरा करने के लिये ऒर स्वंय को तथा अपनी नियोजक कंपनी लाभ पहुचाने तथा मुझे नुक्सान कारित करने के दुरुस्थ उदेश्य की पुर्ति हेतु मेरे साथ धोखा करने की शुरु से ही नियत रही है तथामेरे साथ मिथ्याचरण कर मेरे साथ धोखा किया गया है ओर अब कोटक महिन्द्रा बैंक जोधपुर द्वारा दिनांक २५ मार्च २०११ को एक नया प्रस्ताव मुझे दिया कि मेरे द्वारा पाँलिसी बांड स्थानिय बैंक मे वापिस जमा करवाने ओर एक लिखित पत्र बैंक को इस आशय का देने का कहा गया है जबकी मेरे द्वारा कभी भी पाँलिसी निवेश योजना कॊ रद्द करवाने का प्रस्ताव नही किया गया है. कोटक महिन्द्रा बैंक जोधपुर द्वारा एसा नया प्रस्ताव दिया जाकर अपनी सेवाऒ मे त्रुटि कारित की जा रही है मेरे द्वारा बारम्बार कोटक महिन्द्रा बैंक द्वारा लिखित स्विकृत प्रस्ताव अनुसार आगामी न्युनतम प्रिमियम जमा करने हेतु निवेदन किया जाता रहा है

मेरे द्वारा कोटक महिन्द्रा बैंक जोधपुर का संशोधित प्रस्ताव न मानने की सुरत मे कोटक महिन्द्रा बैंक जोधपुर द्वारा मेरी जमासुदा धन राशि का उपभोग, उपयोग तथा विनियोजन कर बहुत बडा लाभ अर्जित किया जाता रहा है, ऒर कर रहे है

कोटक महिन्द्रा बैंक जोधपुर मेरे को छलपुर्वक ओर अधिक धन राशि जमा कराने को बाध्यकर छल पुर्वक कोटक महिन्द्रा बैंक जोधपुर की नियत मेरी गैरमनकुला संपति को मेरे से गैरकानूनी रुप से डरा धमका कर हडप करने की मंसुबा साफ़ रोशन है तथा मेरी जमा गैरमनकुला संपति को हडप करने व खुर्द-बुर्द करने का स्पष्ठ प्रमाणित हो रहा है

महेश चन्द्र बाहेती पुत्र श्री राम चन्द्र जी बाहेती

हरि ओम प्याऊ के पास पंचदेवरियो की गळी,

सराफ़ा बाज़ार जोधपुर

प्रेषक


Company: Kotak Mahindra Bank
Country: India
State: Rajasthan
  <     >  

RELATED COMPLAINTS

Kotak life Insurance
Non payment of promissed amount

Kotak Life Insurance policies
Cheating Racket run by Kotak Life

Kotak Mahindra Bank
Pin No. not received

Kotak bank saving account
Non maintainance charges levied for saving account

LIC OF INDIA
LIC policy premium payment using credit cards

Kotak life Insurance
Regarding cheating issue of Kotak Life Insurance

Kotak Bank Saving A/c
Freezed debit facility of my account without any reason

Mahindra First Choice
NOT DOING COMMITTED WORKS ON CAR PURCHASED FROM THEM

Club Mahindra Holidays
Deficiency in service, dishonoring valid reservation req and failed to deliver as promised!