Chinmaya Vidyalaya Bokaro
Refuse to refund the admission fee including caution money while admission not taken as per eligibility criteria

Education & Science

In Chinmaya Vidyalaya, as per prospectus information, i applied application for Nursery class for my son.

But the important part of eligibility criteria not full-filled as per administration. although they selected for admission, but Undetaking required regarding eligibility criteria. But i am not agree to take the admission in that case when my child not eligible. All the Fees received by management and now Refuse to refund the admission fee including caution money even admission taken not as per eligibility criteria. In this regard some communication already processed. As mentioned below. But still refund not get. Please Help us so that wrong practices can be STOP.

The earlier communication mentioned here for reference purpose.&&

& On Thu, 1/12, Chinmaya Vidyalaya wrote:

From: Chinmaya Vidyalaya

Subject: Reg. admission of your ward

To: ajay.shankar@sbi.co.in, singhmk03@gmail.com, mksinhabsl@yahoo.com, vikashkumar@lntecc.com, kumarjitendra3970@gmail.com, ashok_roy76@yahoo.com, anurag_13cal@yahoo.com, mukeshagarwal.bokaro@gmail.com, pksingh.260@rediffmail.com, rsjbsl@gmail.com, rajesh_bks@rediffmail.com, dhananjaysail@yahoo.co.in, rajankumar1968@gmail.com, ranjeet0299@gmail.com, gupta_heera@yahoo.com

Date: Thursday, 1 December, 12:09 PM

Dear Parent (s),

Hari OM!

You are requested to meet the undersigned on 07.12.2011 (Wednesday) between 9am & 10 am in my chamber.

With Prem & OM

In the Service of the Lord

Dr. Ashok Singh

Principal

Chinmaya Vidyalaya

Bokaro Steel City

Mob: 9431321817

& On Sun, 11/12, HEERA LAL GUPTA wrote:

From: HEERA LAL GUPTA

Subject: Re: Reg. admission of your ward

To: "Chinmaya Vidyalaya"

Cc: "heera lal"

Date: Sunday, 11 December, 10:53 PM

आदरणीय श्री मान,

आपके द्वारा भेजे गये ई-मेल के आधार पर मै दिये गये कार्यक्रम के अनुसार 07/12 को उपस्थित हुआ और आगंतुक कक्ष के प्रतिनिधि के निर्देशानुसार सर्वप्रथम मै श्री मती सुप्रिया मैडम से मिला, जिन्होने मुझे मेरे पुत्र श्री सारांश गुप्ता(Reg. No.: K-316) के अल्पायु(under age) के बारे मे जानकारी दी, और उन्होने यह भी बताया की जिन बच्चों का अल्पायु(under age) अथवा अधिक उम्र(over age) है, उनके माता - पिता(parents) को बुलाया गया है l इसके बाद मैडम ने बताया कि नर्सरी मे प्रवेश के लिये संरक्षण में रहनेवाले नाबालिग़ (ward ) की आयु 31/03 को 4 से 5 वर्ष के बीच होनी चाहिये l जैसा कि विवरण - पुस्तिका(prospectus) और नोटिस मे दिया गया है l आप के पुत्र का जन्मतिथि 05/04 है, जो की दिये गये मूल पात्रता मानदंड(eligibility criteria ) के अनुसार अल्पायु(under age) है l अतः मैडम ने इससे सम्बंधित वचन देने (undertaking) को कहा l

इस बात पर मैंने कहा कि यदि मेरा पुत्र मूल पात्रता मानदंड(eligibility criteria ) को पूरा नही करता है, तो प्रारम्भ मे ही उसे निरस्त (cancel ) कर देना चाहिये अथवा संज्ञान मे आने के बाद निरस्त (cancel ) कर देना चाहिये, इसमे वचन देने (undertaking) की जरूरत ही नही है, मै आपके नियम को बनाये रखना चाहता हूँ l

इस पर मैडम ने पूछा कि क्या आप प्रवेश(admission) निरस्त (cancel ) करवाना चाहते है, और

धन की वापसी(refund) चाहते है?

इस पर मैंने जबाब दिया कि हाँ आप को अवश्य कर देना चाहिये l

इसके बाद मैडम ने मुझे प्रतिक्षा करने के लिये कहा l

थोड़ी देर प्रतिक्षा करने के बाद आपके कक्ष(chamber) मे मैंने प्रवेश लिया, और आप ने मुझे वचन देने (undertaking) को कहा l मैंने पुनः वचन देने (undertaking) से मना किया l इस पर वही पर उपस्थित श्री मती सुप्रिया मैडम ने आपको अवगत कराया कि इन्हे प्रवेश(admission) निरस्त (cancel ) करने मे कोई आपत्ति नही है l

आपने मुझसे पूछा कि मूल पात्रता मानदंड(eligibility criteria ) को देखकर आवेदन क्यों नही किये?

मैंने जबाब दिया की श्रीमान मैंने तो विवरण - पुस्तिका(prospectus) देखने के बाद ही

आवेदन प्रपत्र(application form) लिया था l विवरण - पुस्तिका(prospectus) के अनुसार अप्रैल महीने मे 4 से 5 वर्ष के बीच होनी चाहिये l

इस पर आपने कहा कि फिर से विवरण - पुस्तिका(prospectus) अच्छी तरह से देखिये, उसमे लिखा हुआ है कि 31/3 को 4 से 5 वर्ष के बीच होनी चाहिये l

और अंततः मै फिर से विवरण - पुस्तिका(prospectus) देखने के लिये वापस आ गया l

मैंने पुनः विवरण - पुस्तिका(prospectus) देखा और इसमे ऐसा लिखा हुआ है&--

Admission to Nursery class will be considered only if the age of child is between 4 and 5 years in the month of April for that session.

लेकिन जैसा कि मैडम ने बताया कि नर्सरी मे प्रवेश के लिये संरक्षण में रहनेवाले नाबालिग़ (ward ) की आयु 31/03 को 4 से 5 वर्ष के बीच होनी चाहिये l जैसा कि विवरण - पुस्तिका(prospectus) और नोटिस मे दिया गया है l परन्तु जारी किये गये नोटिस को नही देख पाने के कारण मेरा पूरा प्रयास निरर्थक हो गया, और अब पता चला कि मेरे पुत्र श्री सारांश गुप्ता(Reg. No.: K-316) अल्पायु(under age) है l

अतः मै सविनय निवेदन करता हूँ कि आप मूल पात्रता मानदंड(eligibility criteria ) के पूरा न होने के कारण नियमानुसार प्रवेश(admission) निरस्त (cancel ) करके फीस वापस करने की कृप्या करें l यदि फीस वापस करने की किसी प्रक्रिया मे मेरे सहयोग की आवश्यकता है, तो आप के सुझाव सादर आमंत्रित है l आप के इस सहयोग के लिये मै सदा आपका आभारी रहूँगा l

धन्यवाद l

& On Fri, 16/12, HEERA LAL GUPTA wrote:

From: HEERA LAL GUPTA

Subject: Reminder: Re: Reg. admission of your ward

To: "Chinmaya Vidyalaya"

Cc: "heera lal"

Date: Friday, 16 December, 7:15 AM

आदरणीय श्री मान,

आप से पुनः विनम्र निवेदन है कि मेरे पुत्र श्री सारांश गुप्ता(Reg. No.: K-316) की फीस वापस करने की कृप्या करें l किसी संस्था के लिये हो सकता है की यह धनराशि कुछ ज्यादा ना हो, लेकिन किसी व्यक्ति विशेष के लिये अनुचित उद्देश्य से रोकी गयी काफी महत्वपूर्ण धनराशि है l

नियमानुसार प्रवेश(admission) निरस्त (cancel ) करके फीस वापस करने की कृप्या करें l यदि फीस वापस करने की किसी प्रक्रिया मे मेरे सहयोग की आवश्यकता है, तो आप के सहयोग के लिये तत्पर रहेंगे है l आप के इस सहयोग के लिये मै सदा आपका आभारी रहूँगा l

आदरणीय श्री मान,

आप से पुनः विनम्र निवेदन है कि सारांश गुप्ता पुत्र हीरा लाल (Reg. No.: K-316) की फीस वापस करने की कृप्या करें l किसी संस्था के लिये हो सकता है की यह धनराशि कुछ ज्यादा ना हो, लेकिन किसी व्यक्ति विशेष के लिये अनुचित उद्देश्य से रोकी गयी काफी महत्वपूर्ण धनराशि है l

कृप्या मुझे फोन अथवा ईमेल से इससे सम्बधित जानकारी देने का कष्ट करें, ताकि आपके उपलब्धता के अनुसार आगे की प्रक्रिया सुगमता से किया जा सके l यदि कही और(जैसे कि- उपभोक्ता मंच) सूचना देने की आवश्यकता है, तो भी जानकारी देने का कष्ट करें, इस उद्देश्य की पूर्ती के हम आप के सुझाव का सम्मान करेंगें l

यदि फीस वापस करने की किसी प्रक्रिया मे मेरे सहयोग की आवश्यकता है, तो आप के सहयोग के लिये तत्पर रहेंगे l आप के इस सहयोग के लिये मै सदा आपका आभारी रहूँगा l

*****************************************************************

हीरा लाल

सहायक प्रबंधक(उपकरणीकरण एवं स्वचालन)

विभागाध्यक्ष के तकनीकि सहायक, विभागीय सुरक्षा अधिकारी, हिन्दी अधिकारी

सेल, बोकारो इस्पात संयत्र

सम्पर्क सं- 91-8986871861

कार्य. मैक्स- 54550, 54551

आवास मैक्स - 87748

I&--सम्मान के साथ‌‌‌‌‌&--I

**** सिर्फ शब्दों से महान, सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान नही होती है ****

**** सिर्फ शब्दों से ईश्वर की सेवा, या समाज सेवा की पहचान नही होती है ****

**** बल्कि इस दिशा मे किये गये कार्य से ही एक मनुष्य की पहचान होती है ****

**** संस्था से समाज निर्माण नही बल्कि, मानवीय गुणों और सुकर्म से होती है ****

***** हरि ऊँ *****


Company: Chinmaya Vidyalaya Bokaro
Country: India
State: Jharkhand
City: Bokaro
  <     >  

RELATED COMPLAINTS

Benzeclubcheatedme
Enzeclubcheatedme

PETROCALGARY CARRIERS/ CARIBBEANRESUME.COM
FRAUD/EXTORTION/FALSIFICATION OF PUBLIC DOCUMENT/IMPERSONATION/DEFAMATION

Indian Railways refund
Indian Railways reservation refund

Axis bank home loan
HORRIBLE EXPERIENCE WITH AXIS BANK's HOME LOAN

'ICICILom=006-264-552' ICICI Lombard Policy
Fradulent issue of Policy and deduction of premium amount from ICICI credit card

ISM DHANBAD & IIT MADRAS
REFUND OF 40, 000 REGN.FEE

LIC Housing Finance Limited / Home Loan
Refund of my balance processing fee. File no.513577