अवैध निर्माण के कारण परेशानी

Construction & Repair

श्रीमान,

मैं अहमदाबाद शहर के पश्चिम विस्तार में रहता हूँ . मेरा मकान द्वितीय मंजिल पर हूँ, मेरे मकान के ठीक नीचे वाले मकान मालिक ने अवैध निर्माण करवाया था निर्माण करवाने के कुछ समय के बाद उनके छत पर के पानी के रिशाव आने लगी जिसकी वजह से मकान मालिक छत कि मरम्मत के लिए मुझ पर दबाव डालने लगे . मेरे द्वारा इनकार करने पर पर उन्होंने छत कि मरम्मत तो करा ली परन्तु छत कि सतह इतनी उबड़-खाबड़ कर दी कि उस पर चलना एवं साफ़ करना मुश्किल हो गया है, मैं इस सन्दर्भ में मकान मालिक से अनेक बाद फ़रियाद कर चुका हूँ परन्तु वह हर बार मेरी बात अनसुनी कर देते है और बात को टालने का प्रयास करते है जिसकी वजह से आज दिन तक मेरी समस्या यथावत है.पिछले २ साल से उपरोक्त समस्या से जूझ रहा हूँ.

अतः आपसे सविनय निवेदन है कि उपरोक्त समस्या के समाधान के लिए उचित मार्ग दर्शन देने की कृपा करे.



Country: India
  <     >  

RELATED COMPLAINTS

Indian Institute of Job Oriented Training (Jhansi)
मासूम छात्र की गुहार, आखिर कौन हे गुनेहगार?

अंसल सुशांत सिटी वेद्व्यासपुरी meerut
Delay in possession

Kotak Mahindra Bank
कोटक स्मार्ट एडवांटेज योजना

अंसल सुशांत सिटी वेद्व्यासपुरी meerut
Delay in possession

Chinmaya Vidyalaya Bokaro
Refuse to refund the admission fee including caution money while admission not taken as per eligibility criteria

Ram surway
Am surway

Airtel
E bill

MP Board Education 12th Class
Fail Student In 12th Exam