Inconsumercomplaints.com » Education & Science » Review / complaint: MP Board Education 12th Class - Fail Student In 12th Exam | News #416373

MP Board Education 12th Class
Fail Student In 12th Exam

Hello Sir, ये लाइनें थोड़ी बड़ी है, लेकिन एक-बार आप लोग इसको पुरे पढियेगा,

में आपसे तथा आप सभी से यह विनम्र निवेदन करना चाहता हू, की अभी जो 12th की परीक्षा हुई है, उसमे कई विद्यार्थी पास हो गए है, लेकिन कुछ बेचारे ऐसे भी 'विद्यार्थी है जो की इस परीक्षा में किसी कारणवश फेल हो गए, या फिर उन्हें फेल किया गया, ||| और उन्ही बदनसीब विद्यार्थियों में से मैं भी एक हूँ, आप सब भी इस बात से इनकार नहीं कर सकते है की, ये जो नम्बरों के आधार पर हम विद्यार्थियों को पास या फेल किया जाता है, दरअसल ये सब हमारे साथ एक बहुत बड़ा धोखा हो रहा है, |||| आप सभी को यह बात मालुम है की, पूरे विश्व में कही पर भी विद्यार्थियों का मूल्यांकन उनके नम्बरों के आधार पर नहीं होता है, सिर्फ और सिर्फ हमारे भारत ही एक ऐसा देश है जंहा पर हम विद्यार्थियों का मूल्यांकन हमारे परीक्षा में आये नम्बरों के आधार पर होता है, |||

मैं आप सभी से यह प्रश्न पूछना चाहता हू, की क्या हमारी कोई इच्छाएँ नहीं है क्या??? अरे! आप लोग तो हमको ऐसे फेल कर देते हो जैसे की हमने किसी को कोई नुक्सान पहुचाया हो, माना की हमने पढाई ठीक ढंग से नहीं की पर इसका मतलब ये तो नहीं के आप लोग हमको पूर्णतया फेल कर दो???

बड़ी शान से मा.शि.म. के लोग वहां से ऑर्डर देते हो की अगर 2 -3 विषयों में फेल हो गए हो तो पूरी तरह से फेल कर दो, ... और हर साल कई बदनसीब विद्यार्थी परिक्षाओ में फेल हो जाते है, और उनका पुरे साल बिगड जाता हैं, कई बदनसीब विद्यार्थी तो बेचारे फेल होने का सदमा झेल ही नहीं पाते और खुद का जीवन ही समाप्त कर लेते है., |

क्या इन लोगो ने कभी ये सोचा है की, उस मरने वाले विद्यार्थी के परिवार वालो पर क्या गुजरेगी,??? और जो फेल हुए है, जिनका पूरा साल बर्बाद हुआ है, उनके ऊपर और उनके परिवार वालो के ऊपर क्या गुजरेगी,??? इन लोगो को तो बस सिर्फ अपने रिजल्ट से मतलब है, हम विद्यार्थियों की जिंदगी से इन लोगो को कोई मतलब नहीं है, | किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता की कोई विद्यार्थी मरे या जिए, ||

में भी फेल हुआ हू और मेरा भी ये पुरे साल बर्बाद हुआ है, और मुझसे भी पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों के अच्छे परसेंट बने है, क्युकी उन्होंने नक़ल करी है और वे बड़ी शान से अच्छे नम्बरों से पास हो गए है, || खैर मेरा तो सिर्फ साल बर्बाद हुआ है, लेकिन उन विद्यार्थियों का क्या, जिन्होंने अपना जीवन ही समाप्त कर लिया है, और उनके माँ-बाप और परिवार वालो का क्या होगा जिनका बेटा / बेटी चले गए,

मैं जानता हू की आप लोग हमारी इस शिकायत को पढके भूल जायेंगे, लेकिन कोई बात नहीं, आज मैं आपसे बोल रहा हू, कल और कोई आपसे बोलेगा,

मैं तो बस आप लोगो से यही निवेदन कर रहा हू की, जैसे भी हो, आप लोग इन मा.शि.म. से कहिये की ये लोग लोग इस पूरी नम्बरों की अंधी व्यवस्ता को बंद कर दीजिए,

ताकि आगे से मेरे जैसे कोई विध्यार्थी फेल नहीं होंगे, और किसी भी माँ-बाप से उनके लाडले/ लाडली बिछडेगे नही,

हमारे देश का भविष्य भी हमारे ही हाथो में है, इसलिए जैसे भी हो कृपया आप लोग अब हमें फेल मत कीजियेगा, क्युकी हमसे ही हमारे माँ-बाप की आशाएँ जुडी हुई है, और हम लोग ही कल के भारत का निर्माण करेंगे, ||

इसके बाद भी अगर कोई विद्यार्थी फेल होता है तो, उसका हत्यारा आप होंगे, ||||||

अगर इस पुरे मामले में आप कुछ नहीं कर सकते हो तो आप आगे तक पहुचाइए इस मामले को,

क्युकी हमारे देश की हर-एक विद्यार्थी की जान आप लोगो की तनख्वाह से कई गुना ज्यादा कीमती है, ||||


Company: MP Board Education 12th Class

Country: India   State: Madhya Pradesh   City: Mandsaur

Category: Education & Science

0 comments

Information
Only registered users can leave comments.
Please Register on our website, it will take a few seconds.




Quick Registration via social networks:
Login with FacebookLogin with Google