Inconsumercomplaints.com » Education & Science » Review / complaint: CBSE - AIEEE | News #165301

CBSE
AIEEE

महोदय, निवेदन है कि सी.बी.एस.ई. की online परीक्षा में मॆरिट में आये छात्रों एवं अन्य सफल छात्रों की सूची अलग जारी करने की कृपा करें। जिससे online परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों की संख्या का पता चल सके और यह भी समझ में आ सके कि इस परीक्षा में किस हद तक धांधली हुई है। क्योंकि यदि इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं हुई होती तो सी.बी.एस.ई. के द्वारा दोनों मोड onlineएवं आफलाइन परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों की पृथक-पृथक ही सूची जारी की जाती।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि छात्रहित में इस धांधली की निष्पक्ष जांच करवाने की कृपा करें तथा पूरी परीक्षा को पुनः करवाने की व्यवस्था करें। जिससे योग्य छात्रों का नुकसान न हो।

जब NDA की परीक्षा की जांच हो सकती है तथा धांधली पकड़ी गई । तो AIEEE में तो अधिक धांधली की संभावना है जिसकी शिकायत मेरे द्बारा पहले ही CBSE को एवं 12-06-12 को pgportal.gov.in पर की जा चुकी है। पर कोई कार्यवाही नहीं की गई अतः आपसे निवेदन है कि छात्र हित में शीघ्र उचित कार्यवाही करवाने का कृपा करें ।

धन्यवाद

निवेदक

awadh sharan shandilya

parkota sagar m.p. 470002

mo. 9406531741, p. 07582227292


Company: CBSE

Country: India

Category: Education & Science

0 comments

Information
Only registered users can leave comments.
Please Register on our website, it will take a few seconds.




Quick Registration via social networks:
Login with FacebookLogin with Google